
अलीगढ़ 19 जनवरी । मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में नर्सिंग विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और वैश्विक करियर अवसरों को ध्यान में रखते हुए एक अंतरराष्ट्रीय करियर उन्मुख कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शीर्षक “एम्पावरिंग इंडियन नर्सेज फॉर ग्लोबल सक्सेस” रहा, जिसका उद्देश्य भारतीय नर्सों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी, सक्षम और सफल बनने के लिए तैयार करना था। कार्यशाला में विद्यार्थियों को विदेशों में करियर के अवसरों तथा प्रोफेशनल ग्रोथ से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन लेवरेज करियर के सहयोग से किया गया।
लेवरेज करियर की डायरेक्टर करियर सुकन्या रघुवंशी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज वैश्विक स्तर पर भारतीय नर्सों की मांग तेजी से बढ़ रही है। यदि विद्यार्थी सही मार्गदर्शन, आवश्यक योग्यताओं और भाषा दक्षता के साथ आगे बढ़ें, तो वे विदेशों में बेहतर करियर बना सकते हैं। वक्ता शाहित डार ने विदेशों में नर्सिंग करियर की संभावनाओं, विभिन्न देशों की भर्ती प्रक्रियाओं और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी। वहीं, हेड काउंसलर नैना पुन ने विद्यार्थियों को करियर प्लानिंग, इंटरव्यू तैयारी और प्रोफाइल बिल्डिंग के टिप्स दिए। प्राचार्य डा. शिवराज त्यागी ने कि इस प्रकार की कार्यशालाएं विद्यार्थियों को वैश्विक मंच के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कार्यक्रम के अंत में डा. गजेंद्र पाराशर ने आभार व्यक्त किया। संचालन अंकिता लाल ने किया। इस अवसर पर जीशान, लक्की व्यास, मधु राजपूत, पायल यादव, नैनसी, हरि सिंह, अजय, नितिन, योगेश, शिखा, ऋषि आदि उपस्थित रहे।

















