हाथरस में सदर विधायक ने किया नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण, कोल विधायक अनिल पाराशर रहे मौजूद

हाथरस 15 जनवरी । आज अलीगढ़ रोड पर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास स्थित चेतन धाम कॉलोनी में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने लोकार्पण किया। इस दौरान कोल विधायक अनिल पाराशर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सभी कॉलोनी वासियों ने सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर के अलावा अनिल पाराशर का गर्मजोशी के साथ प्रतीक चिन्ह भेंटकर व चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। वहीं इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय, रुहेरी मंडल मंडल अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, मंडल महामंत्री विवेक रावत, विपुल लुहाड़िया, अभिषेक शर्मा, सोमेश सोलंकी, विष्णु तोमर, राकेश शर्मा के अलावा चेतन धाम कॉलोनी के प्रदीप बंसल, बीके शर्मा, आशीष बंसल, अशोक अग्रवाल, कमल अग्रवाल, अभय अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, निक्कू अग्रवाल, बांकेलाल अग्रवाल, मनोज बूटिया, विनय अग्रवाल, डीके पचौरी, सूरज सोलंकी, नीरज कांत शर्मा, संजय बंसल, रवि गोयल, राजेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रतन राठी, योगेश सर्राफ, नितिन अग्रवाल, प्रताप चौधरी, प्रहलाद सारडा, विशाल चाहर, मयंक जैन, अजय बंसल के अलावा बड़ी संख्या में महिलाऐं भी मौजूद रहीं ।


















