Hamara Hathras

Latest News

अयोध्या 14 जनवरी । मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज अयोध्या में आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ने की संभावना है। प्रशासनिक आकलन के अनुसार करीब पांच लाख श्रद्धालु सरयू स्नान के लिए राम नगरी पहुंच सकते हैं। तड़के सुबह से ही सरयू घाटों पर स्नान-दान का सिलसिला शुरू होगा। नगर निगम और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। नयाघाट पर मेला कंट्रोल रूम, खोया-पाया कैंप, प्रकाश, शौचालय, चेंजिंग रूम, 15 पार्किंग स्थल, 960 मेला कर्मी और 528 अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं। हाईटेक उपकरणों जैसे बीएमएस, एंटी स्मॉग गन, मैकेनाइज्ड सफाई मशीनें और पीए सिस्टम का उपयोग श्रद्धालुओं की सुविधा और जागरूकता के लिए किया जा रहा है।

राम मंदिर में रामलला को डेढ़ क्विंटल खिचड़ी का भोग अर्पित किया जाएगा, वहीं सूर्य मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विशेष पूजन, हवन और अनुष्ठान होंगे। कारसेवकपुरम व अन्य मंदिरों में भी खिचड़ी भोज का आयोजन होगा। मकर संक्रांति पर श्रद्धालु विशेष दान भी कर सकते हैं, जिसमें काले तिल, गुड़, कंबल, खिचड़ी, धन-दक्षिणा और गाय के घी का दान शामिल है। पंडित कौशल्यानंदन वर्धन के अनुसार सुबह 4:51 बजे से 5:44 बजे तक स्नान विशेष फलदायी होगा।

इसके अलावा निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं, जो गोवंशों को सुरक्षित गोशालाओं तक पहुंचाएंगी। नगर निगम ने 345 सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है, वहीं 36 स्थानों पर गैस हीटर अलाव भी लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में 19 मोबाइल टॉयलेट और कई सामुदायिक शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं। प्रशासन की यह तैयारी यह सुनिश्चित करेगी कि लाखों श्रद्धालु सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से मकर संक्रांति का पर्व मनाएं और सरयू स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page