Hamara Hathras

Latest News

मथुरा 10 जनवरी । राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, मथुरा में सीमाओं से परे मार्गदर्शन: वैश्वीकृत दुनिया में आईटी एवं प्रबंधन में क्रॉस-कल्चरल ट्रेंड्स विषय पर आयोजित अतिथि व्याख्यान में इटली की उद्यमी डेनिस ने बीबीए एवं बीसीए के विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय कार्य-जगत की वास्तविकताओं, चुनौतियों और अवसरों से परिचित कराते हुए कहा कि आज की वैश्वीकृत दुनिया में केवल तकनीकी ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है बल्कि सांस्कृतिक बुद्धिमत्ता, अनुकूलनशीलता और मानव-केंद्रित सोच भी अत्यंत आवश्यक है।

अतिथि वक्ता डेनिस ने अपनी पेशेवर यात्रा के अनुभव साझा करते हुए बताया कि विभिन्न संस्कृतियों के साथ काम करते समय नेतृत्व शैली, संचार पद्धति और निर्णय लेने के तरीके को परिस्थितियों के अनुरूप ढालना ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण और निरंतर सीखने के माध्यम से सांस्कृतिक अंतर को प्रभावी रूप से पाटा जा सकता है। डेनिस ने आधुनिक कार्य-जगत की नई वास्तविकताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में परिवर्तन ही एकमात्र स्थिर तत्व है। उन्होंने बताया कि तकनीक, बाजार और कार्यशैली इतनी तेजी से बदल रही हैं कि व्यक्ति को निरंतर स्वयं को अपडेट करना आवश्यक है।

डेनिस ने कहा कि आज का जॉब मार्केट पारम्परिक करियर पथों से हटकर अनुकूलनशीलता, सतत सीखने और रणनीतिक पुनर्निर्माण को महत्व देता है। उन्होंने बताया कि कई तकनीकी कौशलों की आधी-अवधि बहुत कम हो गई है, जबकि सॉफ्ट स्किल्स जैसे संचार, सहयोग और समस्या-समाधान की उपयोगिता लम्बे समय तक बनी रहती है। अपने व्याख्यान में उन्होंने एआई-आधारित अनुवाद, वर्चुअल सहयोग और मानव-केंद्रित रणनीतियों जैसे प्रमुख वैश्विक रुझानों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग ने भाषा की बाधाओं को काफी हद तक कम कर दिया है और निर्णय लेने के लिए महत्वपूर्ण इनसाइट्स प्रदान किए हैं, लेकिन इसके साथ ही डेटा गोपनीयता, बायस और विभिन्न देशों के नियमों से जुड़े जोखिमों का प्रबंधन भी आवश्यक हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्चुअल और रिमोट टीमों के बढ़ते चलन के कारण संगठनों को संचार, विश्वास निर्माण और समय-क्षेत्रों के पार समावेशन के लिए नई रणनीतियां अपनानी पड़ रही हैं।

डेनिस ने सांस्कृतिक बुद्धिमत्ता को वैश्विक सफलता का एक अनिवार्य कौशल बताते हुए कहा कि यह केवल शिष्टाचार तक सीमित नहीं है बल्कि विभिन्न सांस्कृतिक संदर्भों के अनुरूप नेतृत्व, निर्णय-निर्माण और संवाद शैली को अपनाने की क्षमता विकसित करने से जुड़ी है। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि आज की दुनिया में गिग और फ्रीलांस अर्थव्यवस्था का विस्तार हो रहा है, डिग्री से अधिक कौशल को महत्व दिया जा रहा है और हरित संक्रमण के कारण नए क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में पर्यावरणीय संरक्षण और सतत विकास से जुड़े क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नई नौकरियां सृजित होंगी।

डेनिस ने छात्र-छात्राओं को आवश्यक कौशल निर्माण पर ध्यान देने की सलाह दी और कहा कि रचनात्मक समस्या-समाधान, प्रभावी संचार, तकनीक-केंद्रित सोच, डिजिटल एवं एआई साक्षरता, डेटा फ्लुएंसी और आजीवन सीखने की क्षमता जैसे “मेटा स्किल्स” भविष्य के करियर में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। उन्होंने नेटवर्किंग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि उद्योग विशेषज्ञों से संबंध बनाना और उन्हें सही दिशा में उपयोग करना करियर उन्नति के लिए अत्यंत आवश्यक है।

राजीव एकेडमी के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रमुख डॉ. विकास जैन ने कहा कि इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय गेस्ट लेक्चर विद्यार्थियों को वैश्विक सोच विकसित करने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में विद्यार्थियों के लिए केवल अकादमिक ज्ञान नहीं बल्कि क्रॉस-कल्चरल समझ और सॉफ्ट स्किल्स का विकास भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल और निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने अंतरराष्ट्रीय गेस्ट लेक्चर को छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी बताया। निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने कहा कि राजीव एकेडमी विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए निरंतर ऐसे शैक्षणिक और व्यावहारिक मंच उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के अनुभवों से विद्यार्थियों का दृष्टिकोण व्यापक होता है और वे भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर रूप से तैयार होते हैं। डॉ. भदौरिया ने डेनिस द्वारा साझा की गई वैश्विक अंतर्दृष्टियों की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और भविष्य उन्मुख बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page