Hamara Hathras

Latest News

लखनऊ 07 जनवरी । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 व 18 जनवरी 2026 को सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) प्रारंभिक परीक्षा-2025 आयोजित करने का निर्णय किया है। आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर 8 जनवरी से प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे। परीक्षा स्थगित करने की अभ्यर्थियों की मांग को खारिज करते हुए आयोग ने स्पष्ट किया कि परीक्षा निर्धारित तिथियों पर ही होगी। आयोग ने मौनी अमावस्या के स्नान पर्व को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज में कोई परीक्षा केंद्र नहीं बनाया है। 17 जनवरी को सुबह नौ से 11 बजे के सत्र में सामाजिक विज्ञान और अपराह्न तीन से शाम पांच बजे के सत्र में जीव विज्ञान की परीक्षा होगी। वहीं, 18 जनवरी को सुबह नौ से 11 बजे के सत्र में अंग्रेजी और अपराह्न तीन से शाम पांच बजे के सत्र में शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा होगी। इन चार विषयों में एलटी ग्रेड शिक्षक के कुल 1826 पद हैं। आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह के अनुसार 17 जनवरी को प्रथम सत्र में आयोजित सामाजिक विज्ञान विषय में भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र व नागरिक शास्त्र के चार खंड होंगे। प्रत्येक खंड में 60-60 प्रश्न होंगे। अभ्यर्थियों को किन्हीं दो खंडों का चयन कर उत्तर देना होगा। इसके अलावा 30 प्रश्न सामान्य अध्ययन के होंगे। अभ्यर्थी बृहस्पतिवार से अपने ओटीआर नंबर के माध्यम से प्रवेश पत्र एवं अनुदेश डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से एक घंटा 30 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा और परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपने ओटीआर नंबर के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र में एक घंटा 30 मिनट पहले प्रवेश, और 45 मिनट पहले प्रवेश बंद किया जाएगा। दो फोटो और आईडी प्रूफ (मूल और छायाप्रति) परीक्षा केंद्र में अनिवार्य है। एलटी ग्रेड प्रारंभिक परीक्षा में उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 लागू होगा। नकल, प्रश्नपत्र का प्रतिरूपण या किसी प्रकार की अनुचित गतिविधि पाए जाने पर एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना और आजीवन कारावास हो सकता है।

विभिन्न विषयों में पदों का विवरण

विषय पुरुष महिला कुल
सामाजिक विज्ञान 561 140 701
जीव विज्ञान 185 29 214
अंग्रेजी 540 113 653
शारीरिक शिक्षा 203 55 258

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page