
बरेली 02 जनवरी । बरेली के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का शुक्रवार दोपहर अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बताया गया कि वह सर्किट हाउस में पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत मेडिसिटी अस्पताल पहुंचाया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन तमाम चिकित्सीय प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। डॉ. श्याम बिहारी लाल ने बीते गुरुवार को ही अपना 60वां जन्मदिन मनाया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि वे शोकाकुल परिजनों के साथ हैं और प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। डॉ. श्याम बिहारी लाल फरीदपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक थे और उनके परिवार में पत्नी मंजू लता, एक बेटा और दो बेटियां हैं। मेडिसिटी अस्पताल के डॉक्टर विमल भारद्वाज ने बताया कि जब डॉ. लाल को अस्पताल लाया गया, तब उनका बीपी और पल्स नहीं चल रहा था। चिकित्सकों ने उन्हें करीब एक घंटे तक सीपीआर और वेंटिलेटर पर रखा, लेकिन बचाया नहीं जा सका। डॉ. श्याम बिहारी लाल का जन्म 1 जनवरी 1966 को हुआ था। वे एक शिक्षित प्रोफेसर थे और एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय से इतिहास में पीएचडी किए थे। राजनीति में उन्होंने 2017 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पहली बार विधानसभा में प्रवेश किया और इसके बाद उनका राजनीतिक कद लगातार बढ़ता रहा।


















