आगरा 18 दिसंबर । शारदा वर्ल्ड स्कूल–अर्ली लर्निंग सेंटर (ELC) के नन्हे विद्यार्थियों ने कम्युनिटी हेल्पर्स विषय के अंतर्गत सिकंदरा पुलिस स्टेशन, आगरा का शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को समाज में पुलिस की भूमिका, जिम्मेदारियों और उनके द्वारा की जाने वाली सेवाओं की व्यावहारिक जानकारी देना था। भ्रमण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बच्चों के साथ संवाद करते हुए अपने अनुभव साझा किए और बताया कि पुलिस किस प्रकार समाज की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा आम नागरिकों की सहायता के लिए निरंतर कार्य करती है। अधिकारियों ने बच्चों को विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी, ताकि किसी भी समस्या या आपात स्थिति में वे तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही बच्चों को गुड टच और बैड टच के विषय में भी सरल एवं संवेदनशील तरीके से समझाया गया, जिससे वे अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर जागरूक बन सकें और किसी भी असहज परिस्थिति में निडर होकर अपनी बात अभिभावकों, शिक्षकों या पुलिस तक पहुँचा सकें। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक डॉ. गरिमा यादव ने कहा,“ऐसे शैक्षिक भ्रमण बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़कर वास्तविक जीवन से जोड़ते हैं। पुलिस स्टेशन का यह दौरा बच्चों में सुरक्षा, विश्वास और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करता है।”
वहीं शारदा वर्ल्ड स्कूल – अर्ली लर्निंग सेंटर की को-फाउंडर प्रियंका गुप्ता ने कहा कि कम्युनिटी हेल्पर्स से जुड़े ऐसे अनुभवात्मक कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों को छोटी उम्र से ही जागरूक, आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाना है, ताकि वे समाज में अपनी भूमिका को समझ सकें और आवश्यकता पड़ने पर सही सहायता लेना सीखें। यह शैक्षिक भ्रमण बच्चों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रहा। शारदा वर्ल्ड स्कूल–अर्ली लर्निंग सेंटर भविष्य में भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार की व्यावहारिक शिक्षण गतिविधियों का आयोजन करता रहेगा।











