अलीगढ़ 18 दिसंबर । मंगलवार को एल्युमनई अभिभावक टीम और डीपीएस अलीगढ़ टीम के बीच फ्रैण्डली मैच का आयोजन किया गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल अलीगढ़ के स्पोर्ट्स काॅम्पलैक्स में एल्युमनई अभिभावक टीम और डीपीएस अलीगढ़ टीम के बीच मुकाबला हुआ। दोनों धुरंधर टीमें थीं लेकिन डीपीएस अलीगढ़, एल्युमनई अभिभावक टीम पर कब्जा करने में कामयाब रही। चार विकेट से एल्युमनई अभिभावक टीम को हराकर डीपीएस अलीगढ़ ने टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की।
डीपीएस अलीगढ़ के मैदान में एल्युमनई अभिभावक टीम के कप्तान अर्जित अग्रवाल और डीपीएस अलीगढ़ के कप्तान स्वप्निल जैन के बीच टाॅस उछाला गया। अभिभावक टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 196 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इस टीम के अकाश गर्ग ने 47 रन , अंकुर ने 34 रन अर्जित किए। गेंदबाज अजय जैन व मोहम्मद उजैर दो विकेट लिए। डीपीएस अलीगढ़ टीम के अजय जैन ने अंतिम ओवर में छक्का लगाकर मैच जीत लिया। अलीगढ़ टीम के सरबजीत सिंह 86 रन बनाकर मैन आफ द मैच रहे जिन्होंने 6 बाल में 36 रन बनाए। एल्युमनई अभिभावक टीम के रोहित यादव को बेस्ट बालर का अवार्ड , अंकुर को वैट्समैन का अवार्ड ,शशांक अग्रवाल को आलराउंडर का अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या आरती झा, प्रशासनिक अधिकारी ब्रजमोहन, सभी शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।












