सिकंदराराऊ (हसायन) 02 दिसंबर । कोतवाली क्षेत्र के गांव सैंगला गांव की पोखर में दो शिकारियों को मृत प्रवासी पक्षियों के साथ पकड़ा गया है।यह शिकारी सैंगला गांव के एक पोखर से पक्षियों का शिकार कर रहे थे।पुलिस ने उन्हें वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत हिरासत में लिया है।मंगलवार सुबह ग्राम पंचायत बनवारीपुर के माजरा गांव सैंगला स्थित पोखर में कुछ बाहरी प्रवासी पक्षी देखे गए थे। ग्रामीणों ने दो व्यक्ति गैडवेल ड्रेक नामक प्रवासी पक्षी को नशीला पदार्थ खिलाकर मारते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय समाजसेवी अमन सिंह को इसकी जानकारी दी। समाजसेवी अमन सिंह ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे।समाजसेवी अमन सिंह ने शिकारियों को तीन मृत पक्षियों के साथ पकड़ लिया और तुरंत हसायन पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और दोनों शिकारियों को मृत पक्षियों सहित थाने ले आई।उक्त प्रकरण की जानकारी समाजसेवी अमन सिंह ने वन विभाग के क्षेत्रीय वन विभाग के वन रेंजर अधिकारी दिलीप कुमार को दी गई। रेंजर दिलीप कुमार ने तुरंत अपने क्षेत्रीय वन कर्मचारी को मौके पर भेजा और शिकारियों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।वन विभाग के अनुसार, पकड़े गए तीन पक्षियों में दो गैडवेल (गडवाल) और एक नॉर्दर्न पिंटेल (नोर्थन पेंटन) प्रजाति के हैं।
इन व्यक्तियों के खिलाफ वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।इस प्रकरण के संबंध में वन विभाग के वीट प्रभारी के द्वारा कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। वन विभाग के वीट प्रभारी चन्द्रपाल सिंह ने कोतवाली मे लिखित तहरीर के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि दो दिसम्बर.2025 को समय करीब आठ बजे सुबह एक प्राप्त सूचना के आधार पर मै चन्दपाल सिंह बीट प्रभारी वन चेतना केंद्र जाऊ व हमराह श्रीचन्द माली के साथ ग्राम सैगला मौजा बनवारीपुर थाना कोतवाली हसायन की तालाब (पोखर) पर पहुंचे।तो देखा कि कुछ लोगो के द्वारा ग्राम समाज (पोखर) में अवैध रूप से प्रवासी प्रतिबन्धित पक्षियो का शिकार किया जा रहा है।मौके पर तालाब के आसपाल घेराबन्दी कर शिकारियों को पकडने का प्रयास पर किए जाने पर शिकारियो के द्वारा भागने का प्रयास किया गया। वन विभाग की वीट प्रभारी चन्द्रपाल सिंह व माली श्रीचंद के द्वारा रुस्तम पुत्र भगवानदास एवं अमर सिंह पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम नगला अहीर पोस्ट बरवाना थाना हाथरस जक्शन को एक मृत ये बतख गढ़वाल डक एवं दो मृत सींकपर का शिकार करते हुए पकडा गया है। मौके से मृत प्रतिबंधित बतखो को वन विभाग के कर्मियो ने अपने कब्जे में लेकर पशु चिकित्सा केंद्र पर भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया।वन विभाग के वीट प्रभारी चन्द्रपाल सिंह व माली वन रक्षक श्रीचंद ने बताया कि उपरोक्त दोनों मृत बतख वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 यथा संशोधित 2022 की अनूसूची ।। के अन्तर्गत प्रतिबंधित वन्य जीव है। उपरोक्त दोनो व्यक्तियो के द्वारा अवैध रुप से प्रतिबंधित प्रजाति का शिकार करने का अपराध किया गया है,जो कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 यथा संशोधित 2022 की धारा 09,39,51 के अन्तर्गत गैरजमानतीय दंडनीय अपराध है।














