
अलीगढ़ 27 नवंबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई-6 द्वारा भारतीय संविधान दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने भारतीय संविधान के महत्व, उसकी संरचना, मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों तथा विभिन्न अनुच्छेदों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं, बल्कि देश के लोकतांत्रिक ढांचे की आत्मा है। कार्यक्रम अधिकारी भावना राज ने इस अवसर पर गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान न केवल सिख इतिहास में, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपराओं में अमिट योगदान रखता है। कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू डा. पूनम रानी, डा. संजय पाल, दीपिका गुप्ता सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी ने संविधान की मूल भावना को आत्मसात करने का संकल्प लिया।










