
अलीगढ़ 27 नवंबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय के डीबीटीएलएस विभाग में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. पीके दशोरा, डायरेक्टर आईक्यूएसी प्रो. राजेश उपाध्याय एवं विभागाध्यक्ष प्रो. आरके शर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कुलपति ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अनुशासन, लक्ष्य-निर्धारण और सकारात्मक दृष्टिकोण को सफलता का आधार बताया। फ्रेशर्स पार्टी में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों गीत, नृत्य और संगीत प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साह से भर दिया। जिसमें प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। रिहान को मिस्टर फ्रेशर, प्रिया को मिस फ्रेशर, सत्यम को मिस्टर इवनिंग तथा स्नेहा को मिस इवनिंग चुना गया। सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। निर्णायक डा. भारतेंदु सिंह और डा. फरियाद खान रहे। इस अवसर पर डा. आकांक्षा सिंह, डा. लव मित्तल, डा. नीलम सिंह, डा. रोशन लाल, डा. रवि शेखर, डा. अब्बास हुसैन, डा. सौरभ मिश्रा आदि थे।










