
अलीगढ़ 27 नवंबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर (यूआईआईसी) द्वारा “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत ग्रामीण व्यवसाय कैसे शुरू करें” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं स्थानीय युवाओं को ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में उद्यम स्थापित करने हेतु सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता के बारे में जागरूक करना था। वेबिनार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसे राज्य सरकार द्वारा युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने तथा स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है। सत्र में प्रस्तुतिकरण स्लाइड्स के माध्यम से आयु एवं निवास संबंधी पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों की सूची तथा योजना के लाभों जैसे पांच लाख रुपये तक ब्याज-मुक्त ऋण एवं रोजगार सृजन हेतु प्रोत्साहन की विस्तृत जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए यूआईआईसी के मैनेजर डा. विपिन कुमार ने कहा यूआईआईसी नवाचार और व्यावसायिक क्रियान्वयन के बीच की खाई को पाटने के लिए प्रतिबद्ध है। समन्वयक डा. ओसामा एजाज रहे।










