Hamara Hathras

Latest News

मथुरा 26 नवंबर । खेल, शैक्षिक अनुभव का अभिन्न हिस्सा हैं। खेल शरीर और मस्तिष्क के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेलों से जोश-जुनून के साथ अनुशासन, समर्पण और टीमभावना का विकास होता है लिहाजा प्रत्येक विद्यार्थी को अपने दैनिक जीवन में कुछ समय खेलों को अवश्य देना चाहिए। यह बातें राजीव इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल स्पोर्ट्स मीट-2025 के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष शर्मा असिस्टेंट डिप्टी फॉरेस्ट ऑफीसर ने छात्र-छात्राओं को बताईं। असिस्टेंट डिप्टी फॉरेस्ट ऑफीसर श्री शर्मा ने मशाल प्रज्वलित कर स्पोर्ट्स मीट का शुभारम्भ करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि नियमित खेल गतिविधियां छात्र-छात्राओं के मनोबल को ऊंचा रखती हैं, जिससे उनका आत्मसम्मान बढ़ता है। उन्होंने कहा कि जब छात्र-छात्रा किसी खेल में भाग लेते हैं, तो वे कठिनाइयों का सामना करना सीखते हैं। यह कौशल न केवल खेल के मैदान में बल्कि अकादमिक मामलों में भी उनकी मदद करता है।

शारीरिक शिक्षकों लक्ष्मीकांत, लोकपाल सिंह राणा, निशांत, वोमेश, राहुल, संजय, सृष्टि आदि की देखरेख में हुए वार्षिक खेल महोत्सव मे विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने रस्साकशी, लम्बीकूद, गोलाफेंक, दौड़, फुटबॉल, बॉस्केटबाल, रिले रेस आदि में जहां दमखम दिखाया वहीं छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बैलेंसिंग रेस जैसी आकर्षक प्रतियोगिताओं में अपना कौशल दिखाते हुए मेडल जीते। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्पोर्ट्स मीट-2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्राचार्या प्रिया मदान ने अतिथि स्वागत के बाद कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल प्रत्येक छात्र-छात्रा के सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स मीट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं पर शारीरिक शिक्षक नजर रखेंगे ताकि वे भविष्य में स्कूली खेलों में और बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि खेल सामाजिक मेलजोल को बढ़ावा देते हैं तथा इससे उनमें एक-दूसरे की मदद करने का महत्व समझ में आता है, जो उनकी भावनात्मक बुद्धिमत्ता को भी बढ़ाता है।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, विद्यालय के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने स्पोर्ट्स मीट में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को बधाई देते हुए कहा कि जीत-हार से कहीं जरूरी खेलना है। खेलों से तन-मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ आज खेल के क्षेत्र में भी अपार सम्भावनाएं हैं। स्कूल के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए ताकि प्रत्येक विद्यार्थी तरोताजा रहकर अपनी शिक्षा और लक्ष्य हासिल कर सके। पारितोषिक वितरण समारोह का संचालन लक्ष्य अग्रवाल और प्रियांशी शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page