अलीगढ़ 25 नवंबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के प्रो. निशांत सिंह कटियार द्वारा बी.फार्म द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए लिखित “टेक्स्ट बुक ऑफ फार्माकोलॉजी” का विमोचन किया गया। यह पुस्तक फार्माकोलॉजी विषय पर फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार की गई है। पुस्तक का विमोचन कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. राजेश उपाध्याय, स्कूल ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी तथा डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य प्रो. फवाद खुर्शीद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रो. कटियार द्वारा लिखित यह पुस्तक छात्रों को दवाओं के शरीर पर प्रभाव, उनकी क्रियाविधि, व्यावहारिक उपयोग तथा संभावित विषाक्तता के बारे में स्पष्ट और गहन जानकारी प्रदान करती है। फार्माकोलॉजी विषय की समझ को मजबूत बनाने वाली ऐसी पुस्तकें विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक मानी जाती हैं।