
लखनऊ 23 नवंबर । उत्तर प्रदेश में उत्तरी-पश्चिमी पछुआ हवाओं के सक्रिय होने से सर्दी एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है। रविवार की रात और सोमवार की सुबह पूरे प्रदेश में ठंड का असर तेज हो गया। पश्चिमी तराई से लेकर मध्य और पूर्वी यूपी तक कोहरे की मोटी चादर छाई रही। कई जिलों में घने से मध्यम कोहरे के कारण सुबह यातायात भी प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने सहारनपुर से बरेली तक पश्चिमी तराई के जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। बाकी प्रदेश में भी सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। रविवार को बरेली में दृश्यता शून्य तक जा पहुंची, जबकि मुरादाबाद में 50 मीटर और कानपुर में 100 मीटर दृश्यता रिकॉर्ड हुई। बाद में धूप निकलने के बावजूद वातावरण में हल्की धुंध बनी रहने की संभावना जताई गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के अनुसार, किसी बड़े मौसम तंत्र के सक्रिय न होने के बावजूद हवाओं की दिशा बदलने से न्यूनतम तापमान गिरना शुरू हो गया है। अगले तीन से चार दिनों में रात का तापमान 2–3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा। आने वाले दिनों में बढ़ती सर्दी से जनजीवन पर ठंड का दबाव और ज्यादा महसूस किया जाएगा।












