Hamara Hathras

Latest News

नई दिल्ली 22 नवंबर । आधार कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) जल्द ही ऐसा नया Aadhaar कार्ड लाने की तैयारी में है, जिसमें न तो पता होगा, न जन्मतिथि और न ही कोई अन्य पर्सनल डिटेल। कार्ड पर सिर्फ फोटो और QR कोड दिखाई देगा। यह जानकारी UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने मंगलवार को दी। UIDAI का मानना है कि आधार कार्ड पर छपी जानकारी का गलत इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है। कई होटल, बैंक, इवेंट कंपनियां आज भी आधार की फोटोकॉपी लेकर उसे स्टोर कर लेती हैं, जबकि आधार एक्ट पहले से ही इसकी अनुमति नहीं देता। CEO के मुताबिक, लोग प्रिंटेड आधार को ‘असली सबूत’ मान लेते हैं और यही बड़ी समस्या है। इसलिए आने वाले समय में फिजिकल कॉपी वेरिफिकेशन पूरी तरह बंद किया जाएगा। भुवनेश कुमार ने कहा कि कार्ड पर डिटेल छपती रहेगी तो उसका गलत उपयोग होगा। इसलिए सिर्फ फोटो और QR कोड होना चाहिए ताकि आधार को सिर्फ ऑनलाइन तरीके से ही वेरीफाई किया जा सके।

दिसंबर में आ सकता है नया नियम

UIDAI दिसंबर में ऐसा नियम लागू कर सकता है, जिसके बाद होटल, इवेंट आयोजक या किसी भी संस्था द्वारा आधार की फोटोकॉपी रखना गैरकानूनी और दंडनीय होगा। आधार का इस्तेमाल सिर्फ QR कोड और फेस वेरिफिकेशन के साथ ही होगा।

mAadhaar ऐप होगा रिप्लेस, आएगा नया Aadhaar ऐप

UIDAI जल्द ही ऐसा नया ऐप लॉन्च करेगा जो mAadhaar ऐप की जगह लेगा। यह ऐप Digital Personal Data Protection Act के अनुरूप बनाया जा रहा है और इसे अगले 18 महीनों में पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा।

नए Aadhaar ऐप की प्रमुख खूबियां

  • एड्रेस प्रूफ अपडेट की सुविधा

  • परिवार के उन सदस्यों को जोड़ने की सुविधा जिनके पास मोबाइल नंबर नहीं

  • फेस ऑथेंटिकेशन से मोबाइल नंबर अपडेट

  • इवेंट एंट्री, होटल चेक-इन, सिनेमा हॉल, सोसायटी एंट्री सहित कई जगह QR आधारित Aadhaar वेरिफिकेशन

  • उम्र आधारित चीजों (age-restricted items) में QR स्कैन से Age Verification

कैसे होगा नया आधार वेरीफिकेशन?

  1. आधार होल्डर अपना QR कोड OVSE स्कैनर पर दिखाएगा

  2. सिस्टम फेस वेरीफिकेशन मांगेगा

  3. इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि आधार धारक खुद मौजूद है

  4. OVSE ऐप की मंजूरी जल्द शुरू होगी

UIDAI का पूरा फोकस ऑफलाइन फोटोकॉपी आधारित वेरिफिकेशन को खत्म करके डिजिटल, सुरक्षित और रियल-टाइम आधार वेरीफिकेशन को बढ़ावा देने पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page