
अलीगढ़ 22 नवंबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च में सीनियर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर्स का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया। फ्रेशर्स पार्टी में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और उत्साहपूर्ण कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में नृत्य, गायन और कविता पाठ जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। इन ऊर्जावान प्रस्तुतियों ने वातावरण को उत्सवमय बना दिया और नए विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया। विभागाध्यक्ष प्रो. दीपशिखा सक्सेना ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में फ्रेशर्स का स्वागत किया और संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता, मूल्य-आधारित शिक्षा और विद्यार्थी विकास के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. पूनम रानी ने विद्यार्थियों को परिसर की विभिन्न गतिविधियों का लाभ लेने, सकारात्मक कार्यों में सक्रिय रहने, अनुशासन एवं सम्मान बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. दीपशिखा सक्सेना, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. पूनम रानी, प्रो. मनीषा उपाध्याय, डा. राम कुमार पाठक, डा. संजय पाल, डा. अनुराधा यादव, डा. यतेंद्र पाल, डा. कविता शर्मा, दीपिका गुप्ता, भावना राज, डा. रवि शेखर, डा. नीलम सिंह, डा. मनीष राव अंबेडकर आदि थे।














