
अलीगढ़ 21 नवंबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा “अर्ली करियर एसेंशियल्स – हाउ टू सेट अर्ली करियर गोल्स एंड टाइम मैनेजमेंट” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को करियर लक्ष्य निर्धारण, रणनीतिक योजना और समय प्रबंधन जैसी आवश्यक पेशेवर क्षमताओं से सुसज्जित करना था, जो आज के प्रतिस्पर्धात्मक कॉर्पोरेट वातावरण में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। वेबिनार में उद्योग जगत की तीन अनुभवी और प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए। जिनमें ओबेरॉय सेंटर ऑफ लर्निंग एंड डेवलपमेंट की वाइस प्रेसिडेंट संगीता गांधी, ह्यूमन रिसोर्सेज लीडर, क्रिएटिविटी कैपेबिलिटी सेंटर की डायरेक्टर भावना मरवाह, ट्रू होम फाइनेंस लिमिटेड की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चिन्मयी त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को प्रारंभिक करियर के दौरान महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को व्यावहारिक, प्राप्त करने योग्य योजनाओं में बदलने के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि रणनीतिक योजना और कुशल समय प्रबंधन ही सफल करियर की नींव हैं। ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल प्रभारी डा. विपिन कुमार ने कहा कि प्लेसमेंट सेल समग्र करियर तैयारी पर फोकस करता है। यह वेबिनार अकादमिक शिक्षा और उद्योग अपेक्षाओं के बीच की दूरी को कम करने की पहल है।














