
अलीगढ़ 21 नवंबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा गांव मोहकमपुर में आयोजित निःशुल्क विधिक सहायता शिविर में ग्रामीणों को उनके संवैधानिक अधिकारों, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं तथा आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं की व्यापक जानकारी प्रदान की गई। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर कानूनी साक्षरता बढ़ाना और जरूरतमंदों तक विधिक सहायता पहुंचाना था। विधि विभाग के अध्यक्ष डा. हैदर अली, डा. शोएब अली, डा. असमा इस्हाक और कृष्णा चौधरी सहित विभाग के छात्र हर्षल चौहान, चार्ली अग्रवाल, कनिष्का गोयल ने ग्रामीणों को विभिन्न कानूनी विषयों पर मार्गदर्शन दिया। महिलाओं और बच्चों को उनसे संबंधित योजनाओं, सुरक्षा प्रावधानों तथा सहायता तंत्र के बारे में विशेष रूप से जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान शिवशंकर, हाकिम सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, गौरी शंकर, धर्मवीर सिंह, शिशुपाल सिंह, सारदा शर्मा आदि ग्रामीणों ने विधि संकाय की टीम की पहल की सराहना करते हुए इसे ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।














