
हाथरस 17 नवम्बर । जिला बुलंदशहर निवासी हाल निवासी फरीदाबाद की शादी सादाबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से वर्ष 2019 में हुई थी। यह शादी बिना दान-दहेज के हुई थी। आरोप है कि शादी के छह महीने बाद पत्नी के व्यवहार में बदलाव आ गया और वह बात-बात पर लडाई झगड़ा करने लगी। उत्तेजित होकर मारने-पीटने पर आमादा हो जाती। काफी समझाने पर भी वह अपनी आदतों से बाज नहीं आई। आरोप है कि पत्नी ने अपने भाई को घर पर बुला लिया। आरोप है कि सोने-चांदी के आभूषण व 50 हजार रुपए नगद साथ लेकर अपने मायके आ गई। इसी दौरान गांव की रिश्ते की साली ने फोन पर बताया कि पत्नी गांव में मेला देखने गई थी, अभी तक वह वापस नहीं आयी है। वह किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ चली गई। इस बात की जानकारी होने पर पत्नी अपनी पत्नी के मायके पहुंचा। यहां पर आकर जानकारी मिली कि पत्नी के आपत्तिजनक फोटो व वीड़ियो मोबाइल फोल में मिले। इस बात की जानकारी सास, साले, साढू, साली से लेना चाहा तो वह भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।












