
लखनऊ 16 नवंबर । उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 के छात्र अब पूरे सत्र में 10 दिन बिना स्कूल बैग के विद्यालय आएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अंतर्गत शनिवार से शुरू हुई इस पहल का उद्देश्य बच्चों पर किताबों का बोझ कम करते हुए खेलकूद, रचनात्मक कार्यों और कौशल विकास को बढ़ावा देना है। जहां यह व्यवस्था लागू नहीं हो सकी है, वहां अगले शनिवार से इसे शुरू किया जाएगा। इन बैग-लेस दिनों में बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए विशेष गतिविधियाँ कराई जाएंगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों और केजीबीवी के छात्रों के लिए ‘आनंदम मार्गदर्शिका’ विकसित की है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को आनंदमय, अनुभव आधारित और व्यावहारिक शिक्षा देने के साथ उनकी सीखने की क्षमता बढ़ाने पर जोर रहेगा। गतिविधियों के जरिए बच्चों में कौशल विकास, समुदाय से जुड़ाव, स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों के काम को समझने का अवसर मिलेगा।
बैग-लेस दिवस के लिए तय तिथियाँ
- नवंबर: तीसरा व चौथा शनिवार
- दिसंबर: पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा शनिवार
- जनवरी: तीसरा व चौथा शनिवार
- फ़रवरी: पहला व दूसरा शनिवार














