
हाथरस 16 नवंबर । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव जैतपुर निवासी 12 वर्षीय अनस पुत्र बाबू खां, 40 वर्षीय बाबू खां, 30 वर्षीय शायर पुत्र उस्मान खां और 38 वर्षीय फिरोजन पत्नी बाबू खां बाइक पर सवार हो हाथरस आए थे। यह चारों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर हाथरस से मुरसान स्थित अपने गांव जैतपुर लौट रहे थे। इसी दौरान हतीसा गांव के निकट बाइक सवारों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार चारों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई और घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अनस और शेयर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। घायलों के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।














