
लखनऊ 14 नवम्बर । आरबीआई की पहल पर जिले की बैंकों में भूले-बिसरे 10.25 लाख खातेदारों की 592 करोड़ रुपये की राशि वापसी का अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा है। शुक्रवार को अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय की ओर से 30 खातेदारों को 53.12 लाख रुपये की राशि के प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। शिविर इंदिरानगर के सर्वोदयनगर स्थित सीडीओ कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें भूले-बिसरे ग्राहकों को उनकी राशि वापसी के प्रमाणपत्र दिए गए। इस अवसर पर आरबीआई की महाप्रबंधक सोनाली दास, सहायक प्रबंधक जितेंद्र मोरे और लीड बैंक (बैंक ऑफ इंडिया) के आंचलिक प्रबंधक नरेंद्र कुमार दास मौजूद रहे। बताया गया कि जिन 25-30 खातेदारों को प्रमाणपत्र दिए गए, उनके खाते पिछले दस साल से निष्क्रिय थे और उन्होंने राशि पर दावा भी नहीं किया था। ऐसे खातों की रकम पहले आरबीआई के डिपॉजिट एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में जमा कर दी गई थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की पहल पर यह राशि वापसी अभियान 4 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक चलेगा। जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह, सभी बैंकों के जिला समन्वयक और शाखा प्रबंधक समेत सैकड़ों लोग इस शिविर में उपस्थित रहे। एलडीएम मनीष पाठक ने बताया कि रकम वापसी के लिए ग्राहकों को अपने आधार और पैन कार्ड के साथ संबंधित बैंक शाखा में जाना होगा। हर बैंक शाखा में व्यवस्था की गई है कि ग्राहक अपने पुराने खाता और उसमें जमा राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और दस्तावेजी कार्यवाही के बाद राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।














