
मुंबई 12 नवम्बर । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के प्रशंसकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। पिछले कई दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र को आज बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि डॉक्टरों की सलाह पर उनके घर पर ही आईसीयू वॉर्ड तैयार किया गया है, जहां उनका इलाज जारी रहेगा। सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र की देखभाल के लिए चार नर्सें और एक डॉक्टर चौबीसों घंटे मौजूद रहेंगे। परिवार की ओर से बताया गया है कि उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। धर्मेंद्र का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया, “धर्मेंद्र जी का इलाज लंबे समय से मेरे पास चल रहा है। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन अब उनका उपचार घर पर ही जारी रहेगा।” ब्रीच कैंडी अस्पताल प्रशासन ने भी इस जानकारी की पुष्टि की है। वहीं, इसी बीच अभिनेता गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें भी छुट्टी दे दी गई है और अब उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।











