
बिहार 11 नवम्बर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है, और अब सबकी निगाहें एग्जिट पोल पर टिक गई हैं। विभिन्न सर्वे एजेंसियों ने अपने अनुमान जारी किए हैं, जिनमें अधिकांश ने एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना जताई है। इस बार की चुनावी लड़ाई 2020 के मुकाबले अलग रही, क्योंकि दलों के समीकरण बदल गए हैं। एनडीए में भाजपा के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू, वीआईपी और हम शामिल थे, जबकि महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और अन्य वाम दल शामिल थे। एग्जिट पोल के आंकड़ों में अधिकांश एजेंसियों ने महागठबंधन को 100 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि महागठबंधन की सरकार बनने की संभावना है। हालांकि, टुडेज़, चाणक्य और टाइम्स नेटवर्क ने महागठबंधन को बहुमत नहीं दिखाया। 14 नवंबर को होने वाली मतगणना में ही यह स्पष्ट होगा कि बिहार में किसके नेतृत्व में सरकार बनेगी।










