
अलीगढ़ 09 नवंबर । अलीगढ़ के रामघाट रोड को फोरलेन बनाने का पहले चरण का काम नरौरा से शुरू हो गया है। दिसंबर से अलीगढ़ में भी शुरूआत हो जाएगी। अलीगढ़ में इस मार्ग की दूरी 35 किलोमीटर है। जिस पर 295 करोड़ खर्च होने हैं। अभी तक सड़क किनारे खड़े 1200 पेड़ चौड़ीकरण का रास्ता रोक रहे थे लेकिन इसी माह इनके कटान की अनुमति मिल जाएगी। इसी माह से बिजली की लाइन शिफ्ट करने का भी काम शुरू होगा। परियोजना के पहले चरण में क्वार्सी चौराहे से अतरौली अवंतीबाई चौराहे तक करीब 21 किलोमीटर सड़क को फोरलेन किया जाएगा। जिसकी अनुमानित लागत 186 करोड़ है। दूसरे चरण में अवंतीबाई चौराहे से मोहम्मदपुर बढ़ेरा गांव तक लगभग 14 किलोमीटर का कार्य होगा। यह सड़क 20 मीटर चौड़ी होगी। जिसमें तीन नए पुलों का निर्माण भी शामिल है। इस मार्ग का निर्माण औद्योगिक एवं लॉजिस्टिक योजना के तहत कराया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और व्यापारिक हब के रूप में अलीगढ़ की पहचान मजबूत होगी। तीसरे चरण में नरौरा को रखा गया है जिस पर काम शुरू हो गया है। मुख्य अभियंता विजय सिंह का कहना है कि नरौरा से काम शुरू हो गया है जबकि अलीगढ़ में दिसंबर से काम शुरू हो जाएगा। चौड़ीकरण में जो भी अड़चनें आ रहीं थीं उन्हें दूर किया जा रहा है।










