
हाथरस 05 नवंबर । हाथरस जिले के मुरसान थाना क्षेत्र के गांव कोरना निवासी 20 वर्षीय युवक कपिल चौधरी की गोवा में हत्या कर दी गई। कपिल थार गाड़ी खरीदने के लिए गोवा गया था, लेकिन वहां उसे धोखे से बुलाकर मार डाला गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को जब उसका शव गांव पहुंचा तो परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने रोते-बिलखते कपिल का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया गया कि कपिल मथुरा में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था और उसके पिता श्रीनिवास चौधरी खेती व प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। 27 अक्टूबर को कपिल छह लाख रुपये नकद लेकर बस से गोवा के लिए निकला था। 30 अक्टूबर को उसने अपने पिता को फोन कर बताया कि उसने थार गाड़ी खरीद ली है और डीज़ल के लिए 15 हजार रुपये भेजने को कहा। पिता ने तुरंत पैसे ट्रांसफर भी कर दिए। लेकिन उसी रात कपिल ने फिर फोन किया और रोते हुए अपनी जान बचाने की गुहार लगाई। फोन में पीछे से किसी के मारने-पीटने की आवाजें आ रही थीं और एक आरोपी की आवाज भी सुनाई दी, जो कह रहा था कि ले, आखिरी बार बात कर ले। फिर फोन कट गया।
कपिल के पिता श्रीनिवास ने तुरंत गोवा की फ्लाइट बुक की और परिजनों के साथ गोवा पहुंच गए। वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि कपिल की हत्या हो चुकी है और उसका शव कोलवले पुलिस स्टेशन में रखा हुआ है। श्रीनिवास की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके बाद गाड़ी मालिक गुरुदत्त लवांडे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए चार और आरोपियों रवि नायक, विट्ठल, विनायक काम्बली और अकीनो परेला को गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह से कुल सात आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने पहले पैसे लूटे और बाद में कपिल की हत्या कर दी। गांव में इस घटना को लेकर गुस्सा और गम का माहौल है। परिजन व ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को कठोर सजा दी जाए और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाए।












