
हाथरस 03 नवंबर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव परसारा निवासी 32 वर्षीय शशि कपूर पुत्र प्रताप सिंह पल्लेदारी करता था। रात को करीब 11 बजे परिजनों को अपने कमरे में पड़ा दिखा। परिजनों की मानें तो पिछले कुछ समय से वह शराब पीने लगा था, जिसके कारण उसका अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था। एक दिन पहले भी उसका अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। इसके बाद शशिकपूर अपने कमरे में चला गया। देर रात शशि कपूर परिजनों को कमरे में मृत हालत में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ और छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शशि कपूर ने अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ा है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण स्ट्रेग्यूलेशन आया है। जिससे साफ हो रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या हुई है।








				
				
								
								
																											
												
												
					
					
					
					





