
हाथरस 03 नवंबर । थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नई बस्ती में दर्ज चोरी की घटना का एसओजी व थाना हाथरस गेट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सफल खुलासा कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजी से जांच की और घटना में चोरी हुई बताई गई लगभग 45 से 50 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के सभी आभूषण बरामद करने में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की। पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिली है तथा क्षेत्र में सुरक्षा व पुलिस की कार्यकुशलता के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।
घटना के संबंध में 24 अक्टूबर 2025 को वादी अकराम उर्फ़ कलुआ पुत्र अय्यूब खान निवासी नई बस्ती दिल्ली वाला मोहल्ला, थाना हाथरस गेट ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया था कि 23 अक्टूबर की रात को वह अपने कमरे में सो रहा था। सुबह उठकर देखा तो घर में रखे गले के हार, चैन, सोने की अंगूठियां, चूड़ियां और अन्य कीमती आभूषण आटे के कनस्तर से चोरी हो गए थे। वादी ने अज्ञात चोरों पर चोरी का आरोप लगाया, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी। पुलिस अधीक्षक हाथरस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना हाथरस गेट के प्रभारी निरीक्षक को टीम के साथ चोरी की घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही एसओजी और सर्विलांस टीम को भी जांच में लगाया गया। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स व अन्य तकनीकी साक्ष्यों का सूक्ष्मता से विश्लेषण करते हुए लाभप्रद जानकारी एकत्रित की। जांच में यह बात सामने आई कि चोरी के इस मामले के पीछे कोई बाहरी चोर नहीं बल्कि परिवार के अंदर ही विवाद इसकी जड़ है।
पूछताछ और जुटाए गए साक्ष्यों से स्पष्ट हुआ कि वादी की पत्नी का मायका जनपद मथुरा में है और उसकी ननद की शादी की तैयारियां चल रही थीं। शादी में काफी मात्रा में ज्वैलरी देने की बात चल रही थी, लेकिन पत्नी का अपनी ननद के साथ मनमुटाव था। इसी कारण उसने घर में मौजूद सभी ज्वैलरी एक रात अचानक अपने मायके में सुरक्षित रखवा दी और इसे चोरी की घटना के रूप में प्रस्तुत कर दिया ताकि ननद की शादी में आभूषण न दिए जाएं। पुलिस द्वारा वादी से जब गहनता से पूछताछ की गई तो यह तथ्य पुष्टि हुआ, जिसके बाद पुलिस टीम ने मथुरा जाकर सभी आभूषण बरामद कर लिए।
बरामद सामान में तीन चैन, तीन सिरबंद, सात सोने की अंगूठियां, एक कलाई बंध/हथफूल, छह चूडियां, छह झाले कान के, चार टॉप्स, दो लौंग, दो माला, दो बड़े हार, 10 सफेद धातु की कटोरी, 26 पायल, दो कंघा, शीशा तथा सफेद धातु के अन्य कीमती जेवर शामिल हैं। आभूषणों की अनुमानित कीमत लगभग 45 से 50 लाख रुपये आँकी गई है। पुलिस इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई आगे भी जारी रखे हुए है। इस संपूर्ण ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक अरविंद राठी थाना हाथरस गेट एवं उनकी पुलिस टीम तथा प्रभारी एसओजी धीरज गौतम व उनकी टीम का अहम योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने टीम के इस प्रयास की सराहना करते हुए अपराधों के त्वरित खुलासे और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसी प्रकार सतर्कता से कार्य करते रहने के निर्देश दिए हैं।








				
				
								
								
																											
												
            
            
					
					
					
					