Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 31 अक्टूबर । लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद हाथरस में “Run For Unity” कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह के अंतर्गत डीआरवी इंटर कॉलेज से पॉलीटेक्निक कॉलेज तक एक विशाल एकता दौड़ निकाली गई, जिसमें जनपद के जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों, रिक्रूट आरक्षियों, एनसीसी कैडेट्स एवं विभिन्न विद्यालयों-महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने जोश और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया गया और पूरे मार्ग में “एक भारत श्रेष्ठ भारत”, “देश की एकता हमारी जिम्मेदारी”, “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे राष्ट्रभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई तथा कहा कि यह मात्र एक दौड़ नहीं, बल्कि अखंड भारत की एक संकल्प यात्रा है। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल ने जिस अद्भुत नेतृत्व कौशल, दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रनिष्ठा के साथ 565 रियासतों का विलय कराया, उसी का परिणाम है कि आज भारत एक मजबूत और एकजुट राष्ट्र के रूप में विश्व में अपनी पहचान रखता है। एसपी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा और हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देना चाहिए।

इसी क्रम में कार्यक्रम स्थल पर आयोजित समारोह का शुभारंभ एमएलसी एवं भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी द्वारा सरदार पटेल के छविचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्ति व आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाते हुए कहा कि देश तभी सशक्त बनेगा जब युवा वर्ग नशा मुक्त होकर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा। उन्होंने संकल्प दिलाया कि हम सभी अपने दैनिक जीवन में भारतीय वस्तुओं को प्राथमिकता देंगे और स्वदेशी को बढ़ावा देकर देश की प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।

इस अवसर पर विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के पश्चात रियासतों को जोड़कर अखंड भारत बनाने का जो ऐतिहासिक कार्य किया, वह भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। आज आवश्यकता है कि हम सभी उनके आदर्शों पर चलकर सामाजिक सौहार्द, समरसता और देश की एकता को सर्वोपरि रखें। कार्यक्रम के दौरान बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा “एक भारत-आत्मनिर्भर भारत” थीम पर आकर्षक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नागरिकों को एकता, राष्ट्रभक्ति और स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधियों एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इधर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में भी “Run For Unity” का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस बल के साथ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने शहर-गाँव में घूमकर लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कार्यक्रम में शामिल समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरदार पटेल का संदेश है कि “एकजुट भारत ही सशक्त भारत है।” उन्होंने सभी से संकल्प लिया कि हम एकता, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को लगातार आगे बढ़ाते रहेंगे और राष्ट्र की प्रगति में अपना सक्रिय योगदान देते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page