
अलीगढ़ 29 अक्टूबर । थाना मडराक क्षेत्र के मईनाथ गांव स्थित एक मुर्गी फार्म हाउस में पार्टी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पानी समझकर कीटनाशक पी लेने से दो अधिवक्ता की हालत बिगड़ गई, जिनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरे का उपचार गंभीर अवस्था में चल रहा है। जानकारी के अनुसार मनोहरपुर कायस्थ निवासी अधिवक्ता पंकज कुमार रावल (45) अपने साथी अधिवक्ता सतीश कुमार निवासी मईनाथ व एक अन्य मित्र के साथ 26 अक्तूबर की देर शाम मुर्गी फार्म पर पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें प्यास लगी और उन्होंने कमरे में रखी प्लास्टिक की दो केन में से एक में रखे कीटनाशक को पानी समझकर पी लिया। थोड़ी देर बाद दोनों को शरीर में तेज जलन व बेचैनी होने लगी। फॉर्म पर मौजूद चौकीदार ने घटना की सूचना परिजनों और पड़ोसियों को दी। इसके बाद दोनों को सासनी गेट स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से हालत गंभीर होने पर जेएन मेडिकल कॉलेज और फिर नोएडा रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान पंकज कुमार रावल ने दम तोड़ दिया। उनके परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के 11 वर्षीय बेटे प्रिंस, पत्नी रेनू और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, सतीश कुमार का इलाज दिल्ली के निजी अस्पताल में जारी है। सीओ इगलास महेश कुमार का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं आया है, परिजनों ने भी अभी कोई तहरीर नहीं दी है।












