
हाथरस 24 अक्टूबर । खेल विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेशीय सब जूनियर बालिका फुटबॉल एवं सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय चयन/ट्रायल का आयोजन 25 अक्टूबर को किया जाएगा। यह चयन प्रक्रिया दोपहर 1 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में शुरू होगी। चयन के बाद चुनी गई खिलाड़ियों की टीम जिले का प्रतिनिधित्व मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में करेगी। वहीं मंडल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 26 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में किया जाएगा। इन ट्रायल्स के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का चयन प्रदेशीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु किया जाएगा। खेल विभाग के अनुसार, प्रदेशीय सब जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 10 नवंबर 2025 तक मऊ में किया जाएगा। वहीं सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 31 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक लखनऊ में संपन्न होगा। खेल विभाग ने सभी खिलाड़ियों से अपील की है कि चयन/ट्रायल में भाग लेने के लिए वे अपने साथ मूल आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, तथा इन सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी लेकर आएँ। दस्तावेजों की जांच के बाद ही खिलाड़ियों को ट्रायल में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।















































