अलीगढ़ 17 अक्टूबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय के प्रबंधन एवं वाणिज्य संस्थान में दीपोत्सव के अवसर पर दिवाली पूजन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. सिद्धार्थ जैन सहित संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूजन कार्यक्रम में धन वैभव की देवी मां लक्ष्मी और रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, हनुमान जी एवं धन के देवता कुबेर की आराधना विधि-विधान से की गई। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। दीपों और पुष्पों से सजे परिसर में भक्ति और उल्लास का सुंदर संगम दिखाई दिया। रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रंगों के माध्यम से अपनी सृजनशीलता का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में वंशिका वार्ष्णेय, वंशिका अग्रवाल, सोनवीर जुरैल ने प्रथम स्थान, रिया, मानसी, स्नेहा, साक्षी ने द्वितीय स्थान तथा स्नेहा, मुस्कान, राहुल, मयंक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रो. अंकुर अग्रवाल, प्रो. सौरभ कुमार, प्रो. अशोक पुरोहित, प्रो. राजेश उपाध्याय, डा. लव मित्तल, डा. सोनी सिंह, डा. नियति शर्मा, डा. उन्नति जादौन, डा. शालू अग्रवाल, डा. विपिन कुमार, डा. सुजीत महापात्रा, राहुल देव, रमानंद मिश्रा आदि उपस्थित रहे।