सासनी 15 अक्टूबर । आज के.एल. जैन इंटर कॉलेज, सासनी के मैदान में 27वां जनपदीय युवा खेलकूद समारोह का भव्य और रंगारंग उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी प्रदीप नारायण दीक्षित और जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक एवं प्रधानाचार्य डॉ. दीपक जैन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। उद्घाटन समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आयोजित मार्च पास्ट को सलामी दी गई, जिसमें खेल प्रतिभागी, स्काउट गाइड के छात्र एवं छात्राएं और बैंड बाजे के साथ शानदार मार्च पास्ट आयोजित किया गया। इस दौरान जनपद के सेठ हरचरण दास कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, कन्या इंटर कॉलेज हाथरस की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, तथा कन्या इंटर कॉलेज सासनी और सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा राजस्थानी कालबेलिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसने समारोह में सांस्कृतिक समां बांध दिया।
खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंडर-19 बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में दीपक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आशीष और प्रशांत ने क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में मयंक यादव ने प्रथम, ओमप्रकाश ने द्वितीय और योगेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग में 400 मीटर दौड़ में आशीष प्रथम, रजत द्वितीय और नितिन तृतीय रहे, जबकि 1500 मीटर दौड़ में अजय, गगन कुमार और सौरभ क्रमश: विजेता रहे।
अंडर-14 बालिका वर्ग में भी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। 400 मीटर दौड़ में कनिष्का प्रथम, तनिष्का द्वितीय और अनामिका तृतीय रही। 80 मीटर दौड़ में अनामिका ने प्रथम स्थान, मानसी द्वितीय और सोनिया तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में छवि राणा, विधि और तनिष्का ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। 600 मीटर दौड़ में नेहा ने प्रथम, आरती द्वितीय और आकांक्षा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
17 वर्ष बालक वर्ग में भी प्रतिस्पर्धा कड़ी रही। 400 मीटर दौड़ में यशु चौधरी प्रथम, टिंकू कुमार द्वितीय और गौरव यादव तृतीय रहे। 100 मीटर दौड़ में भी यशु चौधरी ने प्रथम, टिंकू कुमार द्वितीय और नितेश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में रोहित कुमार कुशवाहा प्रथम, आशिक कुमार द्वितीय और जयंत चौधरी तृतीय रहे। 1500 मीटर दौड़ में कृष्ण शर्मा, विवेक और विश्वजीत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में नितेश कुमार, गौरव यादव और अंकुश कुमार ने क्रमश: विजेता स्थान प्राप्त किया, जबकि 200 मीटर दौड़ में यशु चौधरी ने प्रथम, टिंकू कुमार द्वितीय और गौरव यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस समारोह का आयोजन डॉ. सौरभ जैन द्वारा किया गया और मार्च पास्ट तथा प्राथमिक चिकित्सा का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त स्काउट धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं ट्रेनिंग काउंसलर डॉ. विकास कौशिक ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में प्रधानाचार्य डॉ. उमा सिंह, डॉ. राजीव अग्रवाल, ममता उपाध्याय, कुंतेश कुमार, सत्यभान गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, लाखन सिंह, योगेश कुमार, मुकेश कुमार, राम तेज, डॉ. नीरज गोयल, सरिता देवी शामिल थे। लेखा विभाग से जहांगीर हाशमी, मनोज दीक्षित, डॉ. पंकज जैन, दीपक शर्मा, श्वेता सिंह, रुचि सारस्वत, वंदना शुक्ला, अनीता रानी, आशीष भार्गव, ओम प्रकाश वर्मा, रामदेव मिश्र सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
खेल प्रभारी में होरीलाल वर्मा, प्रमोद यादव, सतपाल सिंह, शशिकांत यादव, संजय कुमार सेंगर, भानु प्रताप उर्फ बंटी, कुबेर सिंह, संतोष कुमार, दुष्यंत देशवाल, धर्मेंद्र यादवंशी, दीपक शर्मा और राहुल दुबे सक्रिय रहे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से खेल सचिव अतुल वर्मा, निवेदिता सिंह, शोभित जैन और आशीष दुबे ने किया। शिक्षक प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष भाजपा राधेश्याम वार्ष्णेय और भोजन की व्यवस्था में मनोज जैन, अंबुज जैन और शैलेश जैन का विशेष योगदान रहा। इस प्रकार 27वां जनपदीय युवा खेलकूद समारोह ने खेल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से युवाओं में खेलकूद के प्रति उत्साह और समर्पण को बढ़ाया। प्रतियोगिताओं में विजेताओं के नाम उजागर किए गए और प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह ने पूरे जनपद में खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति युवाओं में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।