हाथरस 15 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में वारंटियों, एनबीडब्ल्यू, वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हाथरस पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अभियान के क्रम में थाना सिकंद्राराऊ, थाना चंदपा, थाना हसायन और थाना सहपऊ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुल 10 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 14/15 अक्टूबर 2025 की रात्रि को पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन तथा समस्त क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण में की गई। इस अभियान के तहत थाना सिकंद्राराऊ पुलिस ने 5 वारंटी, थाना चंदपा पुलिस ने 3 वारंटी, थाना हसायन पुलिस ने 1 वारंटी और थाना सहपऊ पुलिस ने 1 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शामिल हैं —
- राशिद पुत्र साबिर निवासी मोहल्ला नौरगांवाद पश्चिमी थाना सिकंद्राराऊ
- रामगोपाल जाटव पुत्र बुद्दसैन निवासी मोहल्ला सोरो गेट कस्बा पुरदिलनगर थाना सिकंद्राराऊ
- मनोज कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी वाजिदपुर थाना सिकंद्राराऊ
- महेन्द्र पुत्र झम्मन सिंह निवासी कपसिया थाना सिकंद्राराऊ
- राजेन्द्र सिंह पुत्र रामपाल निवासी ग्राम पंचायता थाना सिकंद्राराऊ
- भूरा पुत्र इस्माइल निवासी ग्राम परसौरा थाना सहपऊ
- बंटी उर्फ बंटू पुत्र गुलाब सिंह जाटव निवासी मीतई थाना चंदपा
- विष्णु कुमार पुत्र श्यामवीर सिंह निवासी खेड़िया जोध थाना चंदपा
- छोटू पुत्र मुन्नालाल निवासी नगला मोती राय थाना चंदपा
- अहमद हुसैन पुत्र रज्जू शाह निवासी गांव हैथारघुनाथपुर थाना हसायन
गिरफ्तारी के बाद संबंधित थानों सिकंद्राराऊ, सहपऊ, हसायन और चंदपा पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।