हाथरस 14 अक्टूबर । जिला कृषि अधिकारी निखिल देव तिवारी ने कृषक भाइयों को सूचित किया है कि इस वर्ष रबी सीजन में अब तक 19808 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति हुई है, जिसमें से 1350 मी.टन का वितरण हो चुका है और वर्तमान में 18458 मी.टन यूरिया का स्टॉक उपलब्ध है। इसी प्रकार, डीएपी की आपूर्ति 7372 मी.टन हुई है, जिसमें से 3135 मी.टन का वितरण हो चुका है और 4237 मी.टन डीएपी स्टॉक उपलब्ध है। कृषकों के लिए डीएपी 4100 मी.टन की रेक 13.10.2025 को हाथरस किला रेक प्वाइंट पर लग गई, जिसे सहकारी समितियों और निजी क्षेत्र में भेजा जा रहा है। आज जिला कृषि अधिकारी निखिल देव तिवारी, नायब तहसीलदार सदर प्रतीक्षा कटारा, राहुल प्रताप सिंह, व.प्रा.स-ए एवं शिवराज सिंह, व.स. द्वारा मुरसान स्थित उर्वरक विक्रेता मै. रघुवर दयाल रामसेवक के यहां आकस्मिक छापेमारी की गई। निरीक्षण के दौरान फर्म के अभिलेखों पर गोदाम का अंकन न होने के कारण दो गोदामों को सील किया गया और दो नमूने ग्रहित किए गए।
किसान भाइयों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम संचालित है, जिनके मोबाइल नंबर 8126556290 और 9410290381 पर संपर्क किया जा सकता है। कृषकों से अनुरोध किया गया है कि वे उर्वरक खरीदते समय आधार कार्ड और जमीन की खतौनी की छायाप्रति अवश्य साथ रखें। सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि स्टॉक बोर्ड पर स्टॉक और उर्वरक दर अंकित करें, बिक्री रजिस्टर दैनिक रूप से पूरा करें और उर्वरक की बिक्री पॉस मशीन के माध्यम से ही करें।
इसके अलावा, कृषकों की मांग के अनुसार ही नेनो यूरिया, नेनो डीएपी, जिंक, जाइम, सल्फर, माइक्रोन्यूट्रिएंट आदि उत्पाद उपलब्ध कराए जाएँ। यूरिया और डीएपी के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग न करने या निर्धारित दरों से अधिक बिक्री करने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के तहत कार्रवाई की जाएगी।