
हाथरस 14 अक्टूबर । विश्व हिंदू परिषद मथुरा विभाग की विभागीय बैठक आज एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री महेंद्र दादा वैदिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए महेंद्र दादा वैदिक ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर है और वर्तमान में संगठन का मुख्य ध्यान लव जिहाद तथा परावर्तन जैसे मुद्दों पर केंद्रित है। उन्होंने परिषद के पिछले छह माह के कार्यों की समीक्षा की तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदू समाज को अपने त्यौहारों को हिंदू व्यापारियों से ही जुड़कर मनाना चाहिए। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि समाज को विदेशी उत्पादों की अपेक्षा देशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए। बैठक में मथुरा विभाग के सभी जिलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।















