
हाथरस 13 अक्टूबर । वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जीएसटी के एएसएमटी-10 (मिसमैच ट्रांजेक्शन) नोटिस का जवाब न देने वाले 522 कारोबारियों पर अब कड़ी कार्रवाई की गई है। उपायुक्त राज्य जीएसटी आरके सिंह ने बताया कि इनमें उन कारोबारियों को शामिल किया गया है जिन्होंने नोटिस का जवाब या तो नहीं दिया या जो जवाब स्वीकार योग्य नहीं था। करीब 19 हजार पंजीकृत कारोबारियों में से एआई तकनीक द्वारा जारी किए गए 1008 एएसएमटी-10 नोटिस में पंजीकृत फर्मों को रिटर्न में पाए गए बेमेल एंट्री का विवरण प्रस्तुत करने के लिए तीन माह का समय दिया गया था। समय समाप्त होने के बाद अब 522 कारोबारियों पर डीआरसी-01 नोटिस जारी कर उन्हें दस्तावेजों सहित जवाब देने का अंतिम मौका दिया गया है।उपायुक्त आरके सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर इन कारोबारियों ने निर्धारित समय में दस्तावेज और सही जानकारी नहीं दी तो एक माह बाद डीआरसी-07 की कार्रवाई की जाएगी, जिसमें बेमेल ट्रांजेक्शन को लेकर कर की मांग की जाएगी। यह कार्रवाई राज्य में जीएसटी प्रणाली की पारदर्शिता और सही कर संग्रह सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम मानी जा रही है।










