
हाथरस 13 अक्टूबर । जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस डायमंड ने दिवाली के मौके पर धूमधाम से महोत्सव मनाया। कार्यक्रम में मीठी यादें, आतिशबाजी से जगमगाता आसमान, मिठाइयों से भरे मेज और दियों से जगमगाता घर, सभी को दीपावली की खुशियाँ जीने का अवसर मिला। कार्यक्रम में ग्रुप की सभी महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में सुंदर नजर आईं। सभी सदस्यों ने मौज-मस्ती, गेम्स और हाउजी खेलते हुए दिन का आनंद लिया। इसके अलावा, चटपटे व्यंजन और मिठाइयाँ भी साझा की गईं। महिलाओं ने डांडिया नृत्य का भी भरपूर आनंद उठाया। इस दिवाली महोत्सव में ग्रुप के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें चार्टर प्रेसिडेंट पूजा वार्ष्णेय, आईपीपी गीता वार्ष्णेय, प्रेसिडेंट पूजा वार्ष्णेय, सचिव प्रभा वार्ष्णेय, इंटरनेट प्रेसिडेंट आशु वार्ष्णेय, ब्रह्म प्रेसिडेंट नेहा अग्रवाल, और अन्य सदस्य जैसे डिंपल, रुचि अग्रवाल, अर्चना, नीरू, शशि, पिंकी, रिचा, इशा, सीमा अग्रवाल, सीमा वार्ष्णेय, रुचि गुप्ता आदि शामिल रहे। सभी उपस्थित सदस्यों ने माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की और एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दी।















