
हाथरस 13 अक्टूबर । ग्राम जोगिया में एक विशाल रसिया दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फोकस ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया गया। रसिया दंगल कमेटी ने डॉ. शर्मा का अंग वस्त्र और माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया। डॉ. शर्मा ने दोनों रसियों के अखाड़ों करण शर्मा हतीसा और विप्र गुरु रामवीर सिंह प्रधान को नगद पुरस्कार प्रदान किए और सभी रसिया प्रेमियों से रात्रि भर रसियों का आनंद लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर रसिया दंगल कमेटी के सभी पदाधिकारी, क्षेत्रीय सभासद धर्मेंद्र दिवाकर, भीकमबर शर्मा, प्रवीण कुमार, ललित कुमार, दिनेश पौरुष, चेतन शर्मा, कौशल कुमार सहित ग्राम वासी और रसिया प्रेमी जनता भी उपस्थित रहे।








 
				 
				 
								 
								 
																											 
												 
												 
												 
             
             
					 
					 
					 
					



