
हाथरस 13 अक्टूबर । महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर आज नगर क्षेत्र में आयोजित शोभा यात्रा के मद्देनज़र यातायात व्यवस्था एवं रूट डायवर्जन लागू रहा। शोभा यात्रा में झांकियां, पूजा-अर्चना, गोष्ठियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस प्रशासन ने आज सायं 3 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु विभिन्न रूट डायवर्जन निर्धारित किए गए।
मुख्य निर्देश
- 
जलेसर/चामड़ गेट से आने वाले बड़े और मध्यम वाहन: चामड़ गेट से डीआरबी तिराहा → नगला भुस तिराहा → थाना चन्दपा → वाईपास होकर आगरा, मथुरा, अलीगढ़ और कासगंज की ओर जाएंगे। 
- 
आगरा की ओर से आने वाले बड़े/मध्यम वाहन: नगला भुस तिराहा → थाना चन्दपा → बायां हतीसा पुल → मथुरा, अलीगढ़, कासगंज की ओर जाएंगे। 
- 
अलीगढ़ की ओर से आने वाले बड़े/मध्यम वाहन: रूहेरी तिराहा → कोतवाली हाथरस गेट → बायां हतीसा पुल/मथुरा-बरेली बायपास → मथुरा और आगरा की ओर। 
- 
सिकन्दराराऊ की ओर से आने वाले बड़े/मध्यम वाहन: मैडू बायपास → कोतवाली हाथरस जंक्शन → बरेली बायपास → बायां रूहेरी वायपास → हतीसा पुल → अलीगढ़, मथुरा, आगरा की ओर। 
- 
मथुरा की ओर से आने वाले बड़े/मध्यम वाहन: हतीसा पुल (बायपास) से होते हुए आगरा, अलीगढ़ और सिकन्दराराऊ की ओर। 
नोट : आपातकालीन वाहन जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को आवश्यकतानुसार रूट के हिसाब से जाने की अनुमति होगी।
पुलिस प्रशासन ने जनसाधारण से अपील की है कि वे इन निर्देशों का पालन करें, जिससे यातायात व्यवस्थित रहे और शोभा यात्रा का आयोजन सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।








 
				 
				 
								 
								 
																											 
												 
												 
												 
             
             
					 
					 
					 
					






