
हाथरस 13 अक्टूबर । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद हाथरस के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट सभागार में युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप 50 खेल सामग्री किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, विधायक अंजुला सिंह माहौर, विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी तथा जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय उपस्थित रहे। सभी अतिथियों द्वारा चयनित युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री किट वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ से सजीव प्रसारण के माध्यम से किया गया, जिसे कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं युवक-महिला मंगल दलों के सदस्यों ने देखा और सुना। मुख्यमंत्री ने युवाओं को खेल, सेवा और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को खेल और सामुदायिक गतिविधियों से जोड़ना तथा सशक्त भारत निर्माण में उनकी सहभागिता बढ़ाना है। इस अवसर पर माननीय सांसद एवं विधायकों की उपस्थिति में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक भी आयोजित की गई। उप क्रीड़ा अधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद स्तर पर माननीय सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2025 तक किया जाएगा, जबकि माननीय विधायक खेल स्पर्धा की शुरुआत 1 नवम्बर 2025 से प्रस्तावित है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप क्रीड़ा अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण और युवक/महिला मंगल दलों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।














