
हाथरस 13 अक्टूबर । विकास खंड हाथरस के ग्राम केवलगढ़ी में कृषक ओम प्रकाश के खेत में धान की फसल की औसत पैदावार का अनुमान लगाने के लिए क्रॉप कटिंग की प्रक्रिया जिलाधिकारी राहुल पांडेय की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने खेत में पहुँचकर फसल की गुणवत्ता एवं उत्पादन का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि क्रॉप कटिंग सर्वे का मुख्य उद्देश्य औसत पैदावार का सटीक अनुमान लगाना, फसल की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना तथा किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना है। क्रॉप कटिंग के दौरान 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्र से 20.4 किलोग्राम धान का उत्पादन प्राप्त हुआ। संपूर्ण प्रक्रिया को भारत सरकार के कृषि उत्पादन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह तकनीकी प्रक्रिया कृषि उपज के सटीक आंकड़े संकलित करने में सहायक होती है, जिससे नीति निर्माण, मूल्य निर्धारण एवं बीमा मूल्यांकन में पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। उन्होंने किसानों से बीज, उर्वरक, कीटनाशक तथा आधुनिक खेती की विधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्हें सलाह दी कि नवीनतम कृषि तकनीकें अपनाकर उत्पादन व गुणवत्ता दोनों में वृद्धि की जा सकती है। डीएम राहुल पांडेय ने कहा कि क्रॉप कटिंग जैसी वैज्ञानिक प्रक्रिया किसानों और प्रशासन दोनों के लिए अत्यंत उपयोगी है, क्योंकि इससे वास्तविक उत्पादन का आंकलन कर फसलों के मूल्य निर्धारण एवं कृषि नीति निर्माण के लिए विश्वसनीय डेटा प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार, संबंधित विभागीय कर्मचारी एवं कृषकगण उपस्थित रहे।














