Hamara Hathras

Latest News

लखनऊ 12 अक्टूबर । दीपावली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर ट्रेनों में लंबी वेटिंग और रिग्रेट के चलते करीब 45 हजार यात्रियों के लिए सफर करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। रेलवे प्रशासन ने इस समस्या को देखते हुए तत्काल कोटे की सीटों में 4000 की वृद्धि करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके बाद लखनऊ से गुजरने वाली ट्रेनों में तत्काल कोटे की सीटों की संख्या 6500 से बढ़कर 10500 हो जाएगी। दीपावली से पहले यह वृद्धि यात्रियों के लिए राहत देने वाली होगी। दिल्ली, मुंबई, हावड़ा रूट के स्टेशनों से लखनऊ आने वाले यात्रियों के लिए कन्फर्म सीटों का संकट सबसे अधिक है। जनरल और एसी बोगियों में लंबी वेटिंग के कारण यात्रियों की परेशानियाँ बढ़ गई हैं। वीआईपी ट्रेनों और डबलडेकर एक्सप्रेस जैसी चेयरकार ट्रेनों में भी वेटिंग जारी है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह वृद्धि अस्थायी रूप से की जा रही है और त्योहार के बाद सीटों की संख्या पुनः कम कर दी जाएगी।

10 प्रमुख रूटों के यात्रियों को होगी राहत

तत्काल कोटे की सीटों में वृद्धि से लखनऊ से मुंबई, दिल्ली, पटना, अहमदाबाद, भोपाल, जम्मू, चंडीगढ़, देहरादून, गुवाहाटी और जयपुर रूट की ट्रेनों के यात्रियों को राहत मिलेगी। इससे हजारों यात्रियों को कन्फर्म सीटें मिलने में आसानी होगी और त्योहारों के समय सफर अधिक सुगम बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page