हाथरस 09 अक्टूबर । गौतमबुद्धनगर में 13 से 15 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन से पूर्व आज स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में जिला स्तरीय चयन/ट्रायल संपन्न कराया गया। चयनित खिलाड़ी अब 10 अक्टूबर 2025 को अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में आयोजित होने वाले मंडलीय सब जूनियर बालक कबड्डी चयन/ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। चयन प्रक्रिया उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव की देखरेख में संपन्न हुई। इस दौरान सुजी यादव, अंसार हुसैन, दीपगगन एवं विवेक वर्मा का सहयोग सराहनीय रहा।
जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी — सूजल राजपूत, अवधेश कुमार, सोनू, वीरेश, सागर शर्मा, प्रशांत कुमार, अर्जुन कुमार, नासिर मलिक, निखिल शर्मा एवं अर्जुन।