मथुरा 03 अक्टूबर । शिक्षा में उत्कृष्टता को प्रतिबद्ध जी.एल. बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा द्वारा बीटेक और एमबीए के नवागंतुक छात्र-छात्राओं के स्वागत में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आरम्भ-2025 का शानदार आयोजन किया गया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारम्भ संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
देर रात तक चले आरम्भ-2025 में छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत के साथ विभिन्न प्रकार के नृत्यों से कार्यक्रम को चार चांद लगाए। इतना ही नहीं युवाओं ने उत्साह और उमंग के साथ डांडिया में भी कौशल दिखाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद निर्णायकों ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं का बौद्धिक मूल्यांकन किया तत्पश्चात मिस और मिस्टर फ्रेशर छात्र-छात्राओं के नामों की घोषणा की। निर्णायकों ने बीटेक के अंश पाठक और नव्या शर्मा तथा एमबीए के शिवम सिंह और चारु उप्रेती को मिस और मिस्टर फ्रेशर के लिए चयनित किया।
संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने मिस और मिस्टर फ्रेशर बने छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि युवा अवस्था मानव जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। इस अवस्था में ईमानदारी से की गयी कड़ी मेहनत जीवन भर रंग बिखेरती है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे बहुमूल्य समय का सदुपयोग युवा कर लें तो जीवनभर की तमाम समस्याओं का समाधान हो जाता है।
प्रो. अवस्थी ने कहा कि सब कुछ घर में नहीं मिलता है। कुछ सीखने, समझने के लिए बाहर आना-जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जी.एल. बजाज संस्थान का उद्देश्य किताबी ज्ञान के साथ ही रोजगारपरक शिक्षा देना है। आप सभी अभी युवा हैं। आपके पास अभी बहुत कुछ करने, सीखने व आगे बढ़ने के अवसर हैं इसके लिए आपको दृढ़ संकल्प के साथ पढ़ाई और प्रयोगात्मक कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा कि हमें पहले अपने जरूरी कार्यों का निर्धारण करना चाहिए। उसके बाद सफलता के लिए नियमित मेहनत जरूरी है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि सफलता आपकी मेहनत पर निर्भर करती है। जी.एल. बजाज आपके बेहतर करियर के लिए हमेशा मार्गदर्शन करेगा। आपका उद्देश्य सिर्फ कक्षा उत्तीर्ण करना नहीं बल्कि शानदार करियर निर्माण होना चाहिए। इस अवसर पर बीटेक और एमबीए विभागाध्यक्षों ने छात्र-छात्राओं को कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।
बीटेक विभागाध्यक्ष डॉ. वी.के. सिंह तथा एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ. शशिशेखर ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि संस्थान को अपना परिवार समझते हुए भाईचारे के साथ अध्ययन कर अपने सपनों को साकार करें। इस अवसर पर सीएसई विभागाध्यक्ष संजीव सिंह, प्रो. भोले सिंह, डॉ. शिखा गोविल, डॉ. अजय उपाध्याय, रिचा मिश्रा आदि ने भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। मंच संचालन काव्या और संस्कार ने किया।