लखनऊ 30 सितंबर । दिल्ली से बनारस जा रही 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस हाथरस जंक्शन स्टेशन के आउटर पर अचानक रुकी। ट्रेन को करीब 5 मिनट तक रोकना पड़ा क्योंकि सिग्नल न मिलने के कारण तकनीकी दिक्कत आई थी। स्टेशन पर ट्रेन को मैन्युअल सिग्नल के आधार पर लाया गया और लगभग एक मिनट रुकने के बाद कानपुर के लिए रवाना कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, 30 सितंबर की सुबह से हो रही बारिश और चमकती बिजली के कारण सिग्नल के कुछ फ्यूज उड़ गए थे। इसी कारण तकनीकी दिक्कत आई और करीब चार ट्रेनों को मैन्युअल सिग्नल से ही रवाना किया गया। आरपीए प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस को एक मिनट रोका गया और फिर रवाना किया गया, ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से जारी है।
वहीं, नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली 12302 राजधानी एक्सप्रेस के पहियों में 29 सितंबर की शाम आग निकलने के कारण रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई। ट्रेन को हाथरस जंक्शन पर शाम 6:58 बजे रोककर आग बुझाई गई। ब्रेक शू की मरम्मत के बाद ट्रेन को 23 मिनट बाद 7:21 बजे कानपुर की ओर रवाना किया गया। इस दौरान कई यात्री ट्रेन रुकने का कारण जानने के लिए बाहर आए। स्टेशन अधीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि सासनी स्टेशन से मिली सूचना पर ट्रेन को रोका गया और सभी तकनीकी दिक्कतें ठीक करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस तरह, हाथरस जंक्शन पर बारिश और तकनीकी समस्याओं के बावजूद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।