
हाथरस 25 सितम्बर । उत्तर प्रदेश में इस बार फरवरी–मार्च में मिलने वाली छात्रवृत्ति का वितरण नवरात्र के अवसर पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 सितंबर को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 4 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे। पिछड़ा वर्ग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मिलकर रणनीति बनाई है ताकि छात्रों को समय से पूर्व छात्रवृत्ति मिल सके। इस बार यह छात्रवृत्ति छात्रों के लिए दीपावली का विशेष तोहफा होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में प्रदेश के पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लगभग 59 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति मिली थी। वर्ष 2025 में यह संख्या बढ़कर 70 लाख से अधिक हो जाएगी। सरकार लगातार छात्रवृत्ति का दायरा बढ़ा रही है ताकि अधिक से अधिक छात्रों को शिक्षा में सहायता मिल सके।













