अलीगढ़ 17 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मंगलायतन विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मंगलायतन विश्वविद्यालय के अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में विश्वविद्यालय के टीचिंग और नाॅन टीचिंग स्टाफ के सदस्यों और विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग के साथ स्वेच्छा से रक्तदान किया।
शिविर में रक्तदान कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने कहा कि रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर में कोई परेशानी नहीं होती है। रक्तदान को सही मायनों में सबसे अहम दान बताते हुए उन्होंने कहा कि एक अनजान व्यक्ति को अपना रक्त देकर जो संतुष्टि मिलती है उनको शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, डा. पूनम रानी, मनीषा उपाध्याय, अस्पताल प्रशासक विजया सिंह, डा. जगदीश सैनी निर्देशक ब्रज चैरिटेबल ब्लड बैंक मथुरा, सत्य प्रकाश सैनी आदि मौजूद थे। एनएसएस की यूनिट दो के प्रोग्राम ऑफिसर नितिन कुलश्रेष्ठ के मार्गदर्शन में आयोजित रक्तदान शिविर में ब्रज चैरिटेबल ब्लड बैंक का भी सहयोग रहा।