अलीगढ़ 16 सितंबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय में कृषि विभाग व नेचर क्लब द्वारा संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया गया। आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित गोदावरी ब्लाक में हुआ। कार्यक्रम संरक्षक प्रो. प्रमोद कुमार, संयोजक डा. कविता शर्मा, समन्वयक डा. रवि शेखर, डा. हिबाह इस्लाही व डा. कृष्ण कुमार पटेल रहे।
इस अवसर पर डीन अकादमिक प्रो. राजीव शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण और ओजोन परत की सुरक्षा प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं को जागरूक होकर प्रकृति के संरक्षण में सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान विचारोत्तेजक चर्चाओं और संवाद सत्रों का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने ओजोन परत की रक्षा और सतत विकास के लिए पर्यावरण मित्रवत जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया। सभी प्रतिभागियों ने प्रकृति की रक्षा और संवर्धन का संकल्प लिया। कृषि विभाग के विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रदर्शनी लगाई। जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रो. वेद रतन, डा. संजय कुमार, डा. विपिन कुमार, डा. रोशन लाल, डा. आकांक्षा सिंह, पवन कुमार, डा. प्रत्यक्ष पांडेय, डा. मयंक, डा. अनुराधा यादव ने सक्रिय सहभागिता की। वहीं, इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड साइंसेज में भी विश्व ओजोन दिवस पर सामान्य ज्ञान चैलेंज का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम विजेता कनिका गुप्ता, द्वितीय विजेता संजना ठेनुआ, तृतीय विजेता मुस्कान राघव रही। आयोजक विभागाध्यक्ष प्रो. मनीषा शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर डा. प्रभात बंसल, डा. हिबा इस्लाही, डा. नीलम सिंह, डॉ. सौरभ गुप्ता, डा. मनीष राव, श्रेष्ठ उपाध्याय, डा. आशीष कुमार उपस्थित रहे।